व्यापम प्रोफाइल पंजीयन एवं रोजगार पंजीयन क्या है

1
7933
Vyapam Panjiyan Kya Hai

Vyapam Panjiyan Kya Hai :- व्यापम आवेदकों के लिए प्रोफाइल पंजीकरण की सुविधा प्रदान कर रही है जिससे आवेदकों  को व्यापम द्वारा कराये जानी वाली परीक्षाओं का फॉर्म भरने के लिए बार बार दस्तावेजों को ले जाने की जरुरत न पड़े, हालाँकि कई आवेदकों में भ्रम की स्थिति है की आखिर व्यापम प्रोफाइल पंजीयन है क्या ?साथ में अब व्यापम द्वारा जब से रोजगार पंजीयन अनिवार्य किया है तब से आवेदक और भी भ्रम में हैं | तो चलिए हम आप के भ्रम को दूर करने की कोशिश करते हैं यकीन मानिये एक बार आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें आपके सारे भ्रम दूर हो जायेंगे |Vyapam Panjiyan Kya Hai

Vyapam Panjiyan Ko Is tarah Samjhe  :-जैसा की हमने आपको बताया की व्यापम द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं का फॉर्म भरने के लिए हर भर आवेदकों को अपने दस्तावेज को ले जाने की जरुरत न पड़े इसके लिए आवेदकों से प्रोफाइल पंजीयन कराया जाता है यह प्रोसेस किसी व्यापम परीक्षा का फॉर्म भरने जैसा ही है इसे आवेदकों द्वारा एक सुविधा के तौर पर देखा जाना चाहिए एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होता है जिसका उपयोग व्यापम के किसी भी फॉर्म को भरने के लिए किया जा सकता है जिसमें आपकी पात्रता हो |

उदाहरण के लिए आपने प्रोफाइल पंजीयन करा लिया है और आप कक्षा 12 तक पास है अब व्यापम एक म प्र पुलिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 12 कक्षा पास आवेदक आवेदन के लिए पात्र हैं और यदि आप इस परीक्षा को देना चाहते हैं तो इसका फॉर्म भरने के लिए आप खुद एम पी ऑनलाइन पोर्टल से या एम पी ऑनलाइन के सेंटर में जाकर पंजीकरण क्रमांक देकर फॉर्म भर सकते हैं अब केवल पंजीकरण क्रमांक की जरुरत पड़ेगी न की किसी दस्तावेज की |

व्यापम पंजीयन एवं रोजगार पंजीयन क्या है

आपने पहले रोजगार पंजीयन के बारे में तो सुना था रोजगार पंजीयन अपने जिला रोजगार कार्यालय से कराया जाता था पर व्यापम प्रोफाइल पंजीयन ने आपको भ्रम में डाल दिया था हम आपको बता दें की व्यापम पंजीयन एवं रोजगार पंजीयन दोनों अलग हैं और दोनों की जरुरत आपको व्यापम का फॉर्म भरने में पड़ती है |व्यापम पंजीयन के बारे में तो आप समझ गए होंगे | रोजगार पंजीयन कुछ नहीं एक जीवित बेरोजगार पंजीयन होता है इसमें भी आपको एक पंजीयन क्रमांक मिलता है यह पंजीयन दिनांक से लेकर तीन साल के लिए वैध होता है सरकार को इस पंजीयन के माध्यम उनके एजुकेशन के आधार पर बेरोजगारी का पता चलता है जिससे सरकार समय समय पर रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने का प्रयास करती है अगली पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अब घर बैठे रोजगार पंजीयन कर सकते हैं अब आपको किसी रोजगार कार्यालय जाने की जरुरत नहीं होगी |

व्यापम पंजीयन करने के लिए क्या -2 जरुरी है ?

  • पंजीयन करने के लिए जरुरी है की आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जो की पंजीयन करते समय आपके पास होना चाहिए यदि लिंक नहीं है तो आप लिंक करा लें अन्यथा आपको एम पी ऑनलाइन जाना होगा
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो जिसमे नाम और दिनांक स्पष्ट दिखाई देने चाहिए और आपकी फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
  • आपके एजुकेशन के आधार पर आपकी मार्कशीट
  • जन्मतिथि के लिए 10 वीं या 12 वीं मार्कशीट की स्कैन कॉपी जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
  • जाति प्रमाण पत्र यदि आप आरक्षित श्रेणी से हों
  • व्यापम टेम्पलेट की स्कैन कॉपी जिसमें आपकी फोटो सिग्नेचर एवं स्वलिखित घोषणा पात्र हो

व्यापम (PEB) प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें

आवेदक रोजगार पंजीयन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here