PEB प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें? 2023

16
18347
Vyapam Panjiyan Kaise Karen
Vyapam Panjiyan Kaise Karen

व्यापम पंजीयन कैसे करें Vyapam Panjiyan Kaise Karen 

एम पी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले Pri Define Template डाउनलोड करें | टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें एवं नीचे इमेज को देखें https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

टेम्पलेट कुछ इस तरह का होगा जिसको आपको भरना है एवं स्कैन कॉपी लेनी है 

टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

STEP 1:  में इस लिंक को ओपन करें और रेड बॉक्स में दिखाए गए लिंक (आवेदन करें) पर क्लिक करें  https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

STEP 2 : अब हाँ एवं  ekYC आधार सत्यापन  Radio button पर क्लिक करें आधार सत्यापन बायोमेट्रिक एवं OTP के माध्यम से किया जा सकता है आप अपनी सुविधानुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं |

STEP 3 : 

  1. अपना आधार नंबर लिखें
  2. चेक बॉक्स में टिक करें
  3. Generate eKYC OTP बटन पर क्लिक करें यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा तो आपको एक छः अंकों OTP प्राप्त होगा
  4. OTP एंटर करें
  5. Get Detail पर क्लिक करें

STEP 4 :

जैसे ही आप पर क्लिक करें एक पंजीयन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आधार बेस कुछ जानकारी आ जाएगी बाकि आप अपनी योग्यता एवं जानकारी के आधार पर पंजीयन फॉर्म को भरें

पंजीयन करने के बाद उसका प्रिंट ले लें मैसेज के माध्यम सभी आपको पंजीकरण क्रमांक एवं पासवर्ड मिल जायेगा आप जब चाहे अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकते हैं जिसमे पंजीयन क्रमांक एवं पासवर्ड की जरुरत अड़ेगी इस लिए सभी को सुरक्षित रखें

नोट : व्यपम पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है

16 COMMENTS

    • AAP CHAEN TO PAINT SOFTWARE KA USE KAR SAKTE HAIN BUT PAIN SE RESIZE KARNA THODA MUSHKIL HOTA HAI ISKE ALAWA AAP ONLINE TOOL TEMPLATE MANAGER KA USE KAREN ISKE LIYE AAPKO HAR MARKSHEET KE HISAB SE 50 PAISE PAID KARNE HOTE HAIN CHOICE IS YOURS

  1. सर अगर किसी ने डी एल एड किया है तो उच्च शैक्षणिक योग्यता मे क्या आयेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here