परिवार या परिवार के किसी सदस्य की समग्र आई डी कैसे जाने ?

17
45944

Samgra Id Kaise Jane : हेलो दोस्तों हमने पिछली पोस्ट में आपको समग्र आई डी के बारे में एवं समग्र आई डी डाउनलोड करने की जानकारी समग्र आई डी (child ID) कैसे डाउनलोड करें पोस्ट के माध्यम दी गयी थी |आपको अपनी समग्र आई डी डाउनलोड करने के लिए अपनी या परिवार की आई डी पता होना चाहिए तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं । दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की यदि आपको अपनी या अपने परिवार की समग्र आई डी नहीं पता नहीं है तो इस परिस्थिति में आपको क्या करना है किस प्रकार से आप समग्र आई डी पता करेंगे ।

नोट :  समग्र आई डी डाउनलोड करने में कोई असुविधा हो तो नीचे इस वीडियो को जरूर देखें

तो आईये जानते हैं की केवल अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के केवल नाम से समग्र आई डी पता करने की प्रोसेस क्या है ?

STEP 1:

समग्र पोर्टल पर जाने के लिए http://samagra.gov.in/ पर क्लिक करें या Samagra Portal गूगल में सर्च करें ।

This image has an empty alt attribute; its file name is s3-1024x530.png

STEP 2:अब आप समग्र पोर्टल ओपन होने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जाने लिंक पर क्लिक करें |

This image has an empty alt attribute; its file name is s4-1024x567.png

STEP 3:अब आप तीसरे विकल्प पर परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करेंलिंक पर जाएँ ।

This image has an empty alt attribute; its file name is s5-1024x476.png

STEP 4:अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें । नीचे दी हुई इमेज को ज़ूम करके अच्छी तरह से समझ सकते है |जानकारी के अनुसार सर्च करें के लिए नीचे दिए हुए खोजें बटन पर क्लिक करें ।STEP 5:इस प्रकार आप अपनी या परिवार की समग्र आई डी जान सकेंगे । अब यदि आप इस प्रोसेस को समझ गए है या की आपको समग्र आई डी मिल गयी है तो समग्र परिवार या सदस्य आई डी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|

This image has an empty alt attribute; its file name is s6-1-1024x257.png

नोट :  समग्र आई डी डाउनलोड करने में कोई असुविधा हो तो नीचे इस वीडियो को जरूर देखें

इन्हे भी पढ़ें :-

17 COMMENTS

  1. About Samagra in India :

    The state government of Madhya Pradesh and the department of SSSM (samagra samajik suraksha mission) are providing the free login ID and passwords. There are no any charges is taken by the department for issuance these login ID and passwords. The samagra family ID is issued by the department for all families. These IDs are giving to the families who are having their permanent residence / residents in the Madhya Pradesh state. The database for the families living and having their permanent address in the MP state has been created by the local bodies. These bodies are responsible to maintain and update, own and manage the population register in the Madhya Pradesh.

    For More Information Please Check>>>>>>>> Samagra ID

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here