RTE के माध्यम से गुजरात के स्कूलों में Admission कराएं

1
1941
RTE Gujrat Admission 2020-21

RTE Gujrat Admission 2020-21:-

RTE Gujrat Admission 2020-21- गुजरात सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं | इसके तहत, सभी चयनित छात्रों को गुजरात के विभिन्न स्कूलों में प्रवेश में 25% तक का आरक्षण मिलेगा | इच्छुक उम्मीदवार RTE Gujrat Admission 2020-21 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://rtegujarat.org/   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE Gujrat Admission 2020-21

गुजरात सरकार द्वारा Gujarat Primary Education Act के तहत RTE Gujrat Admission 2020-21 के माध्यम से प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए window खोली जाएगी | उम्मीदवार RTE Admission राजकोट / RTE Admission अहमदाबाद / RTE Admission 2020-21 वडोदरा और अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार RTE Gujrat 2020-21 के तहत स्कूलों की सूची PDF format में download कर सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवार RTE Gujarat Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं |

RTE Gujrat Admission 2020-21 के लिए Admission Process:

उम्मीदवार RTE Gujrat Admission के माध्यम से 25% आरक्षण प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझ सकते हैं :-

  • सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सही ढंग से भरना होगा |
  • आवेदन पत्र को receiving centre में जमा करना होगा |
  • आवेदन पत्र को DPEO (District Primary Education Officer) द्वारा मंजूरी दी जाएगी |
  • इसके पश्चात चयनित छात्रों को seat आवंटित की जाएगी |
  • चयनित छात्रों को Admit card अपने पास रखना होगा |
  • इसके पश्चात छात्र school visit कर admission ले सकते हैं |
RTE Gujrat Admission 2020-21

उन सभी माता-पिता को जो RTE के माध्यम से गुजरात के प्रतिष्ठित विद्यालयों में अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं, उन्हें 25% आरक्षण के लिए उपर्युक्त प्रक्रिया का पालन करना होगा | वे 25 फरवरी के बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से RTE Gujrat Admission 2018-19 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE Gujrat Admission 2020-20 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • Adress Proof
  • माता पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Photograph
  • माता पिता का आय प्रमाण पत्र
  • BPL Card Number
  • NDNT
  • अनाथालय प्रमाण पत्र / अभिभावक शपथ पत्र
  • बाल सुरक्षा अधिकारी प्रमाण पत्र
  • Child Labour / Children of migrating Labourers
  • Mentally Challenged Child Cerebral Palsy
  • CWSN
  • HIV affected Children
  • बच्चे का आधार कार्ड/ माता-पिता का आधार कार्ड
  • Bank Details

RTE Gujrat Admission 2020-21 के लिए पात्रता मापदंड:-

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए:- सभी स्रोतों से उम्मीदवारों के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • OBC उम्मीदवारों के लिए:- सभी स्रोतों से उम्मीदवारों के माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • General उम्मीदवारों के लिए:- सभी स्रोतों से उम्मीदवारों के माता-पिता की वार्षिक आय 68,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here