Paytm एकाउंट कैसे बनायें हिंदी में जानिए

8
1772
Paytm Account Kaise Banayein

Paytm Account Kaise Banayein:-

Paytm Account Kaise Banayein हमने अपनी पिछली पोस्ट में Paytm एवं Paytm के बारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के बारे में जानकारी दी थी और Paytm Wallet से  होने वाले फायदों के बारे में बताया था|आज इस पोस्ट के माध्यम से यहाँ पर हम आपको में एकाउंट बनाने की जानकारी दे रहे हैं बस आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्टेप  फॉलो करते जाएँ

Step 1: सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल browser में https://paytm.com/ एंटर करें जो Paytm  का Website एड्रेस है चाहे तो आप ऊपर  दी हुई लिंक में क्लिक करके सीधे Open कर सकते हैं या तो आप गूगल में Paytm एंटर करें एवं पहली लिंक पर क्लिक करें| जैसे की नीचे इमेज द्वारा दिखाया गया है आप इस प्रकार की Paytm Website पर पहुँच जायेंगे|

अब आप ऊपर दायीं ओर स्थित Log In/Sign Up बटन पर क्लिक करें इमेज को ध्यान से देखें जैसा की इमेज में लाल एरो द्वारा दर्शाया गया है|

paytm1

Step 2: Log In/Sign Up लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी नीचे दी हुयी इमेज आप देख सकते हैं |अब आपको Sign Up पर क्लिक करना है Sign Up पर क्लिक करने  के बाद पहले टेक्स्ट बॉक्स में आपको अपना Mobile Number दूसरे में Email ID जो की वैकल्पिक है चाहे तो एंटर करें या न करें आपके ऊपर निर्भर है एवं लास्ट में बढ़िया सा स्ट्रांग पासवर्ड एंटर करना है|

अब check Box में देखें उसमे सही का निशान आ रहा है या नहीं यदि नहीं तो उसमे क्लिक करें इसके बाद Create Your Paytm Wallet बटन पर क्लिक करें

paytm2

Step 3: अब आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे आपको Text Box  में Enter करना है यदि नहीं आता है तो Resend OTP पर क्लिक करके दोबारा OTP भेज सकते हैं आगे आप अपना First Name और Last Name  एंटर करें एवं  Male या Female  में से किसी एक को चुने जो भी आप हों|और लास्ट में Create Your Paytm Wallet बटन पर क्लिक करें| यदि आपको कई परेशानी आ रही हो तो इमेज  को ध्यान से देखें और Steps को फॉलो करें paytm3

Step 4: आपके स्क्रीन Your Mobile Number Has been verified मैसेज  दिखायी देगा इसके बाद आप  No, I DIDN’T पर क्लिक करें| paytm4

Step 5: इसके बाद अआप्के स्क्रीन में इस प्रकार का एक मैसेज दिखाई देगा फिर आपको NEXT बटन पर क्लिक करना होगा| paytm5

Step 6: अब आप 15 सेकेण्ड के लिए इन्तजार करें| paytm6

Step 7: बधाई हो अब आपका Paytm एकाउंट बन चुका है|जैसा की इमेज में रेड एरो से दिखाया गया है यहाँ पर आपका नाम दिखायी देगा अपने नाम पर क्लिक करके आप अपने एकाउंट को मैनेज कर सकते हैं | paytm7

अब आप Paytm द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं||अगली पोस्ट में हम आपको Paytm के सर्विसेज को उपयोग करना सिखाएंगे जैसे की अपने वालेट में पैसा कैसे डालना है,रिचार्ज या अन्य सर्विस का प्रयोग कैसे करना है इसलिए आप हमसे जुड़े रहिये लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज कोलाइक  करें या हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें धन्यवाद!

8 COMMENTS

    • ANKIT ji kabhi -2 echnical problem ki wajah se aise hota hai ….thoda wai karen yadi fir bhi nhi hota hai to dobara ransfer karen.fir bhi yadi problem solve nhi ho rahi ho to paytm men complain raise karen

    • ANKIT ji kabhi -2 technical problem ki wajah se aise hota hai ….thoda wait karen yadi fir bhi nhi hota hai to dobara ransfer karen.fir bhi yadi problem solve nhi ho rahi ho to paytm men complain raise karen

Leave a Reply to EnterHindi Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here