ऑनलाइन पेमेंट या रिचार्ज कैसे करें

0
4704
online payment

Online recharge ya bill payment kaise karen:-

आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में किसी के पास समय नही है तो फिर क्यों आप अपने इस अमूल्य समय को बर्बाद क्यों करते हैं आज हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट(भुगतान) या रिचार्ज  के बारे में| आप जानते ही होंगे की आपको हर काम  के लिए भुगतान करना पड़ता है चाहे आपको अपने बच्‍चों के कॉलेज स्कूल की फीस भरनी हो या दूर पढ़ रहे बच्‍चों को पैसे भेजने हो,ज़रूरत में किसी को पैसे भेजने हो,DTH रिचार्ज करना हो या गैस भरवानी हो बिजली का बिल भरना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो,ट्रेन बस प्लेन की टिकट कराना हो,यहाँ तक की अपना मोबाइल रिचार्ज  करना हो हर जगह आपको भुगतान करना पड़ता है |यदि आप अभी भी इस इंटरनेट के युग में नगद भुगतान करते हैं तो आप इस परेशानी से भलीभाँति वाकिफ़ होंगे|की कैसे आपको घंटों लाइन मे खड़े रहना पड़ता है जिससे कितना समय बर्बाद होता है

तो आइए हम बात करते हैं की कैसे ऑनलाइन पेमेंट किया जाए किन -2 से तरीकों से भुगतान किया जा सकता है भुगतान करने के लिए किन-2 चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, भुगतान करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है और कैसे यह आपके अमूल्य समय और पैसों की बचत करता है |हम यहाँ पर ऑनलाइन भुगतान से जुड़े हर पहलू के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे |


कार्ड पेमेंट्स

इंटरनेट बैंकिंग,डेबिड कार्ड ,क्रेडिट कार्ड से भुगतान कैसे करें के बारे मे विस्तार से जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक्स पर क्लिक करें |

इंटरनेट बैंकिंग
डेबिड कार्ड 
क्रेडिट कार्ड

 डिजिटल वॉलेट पेमेंट्स

मोबाइल वॉलेट से रिचार्ज करना अपेक्षाकृत सरल होता है इनमें एक बार ज़रूरत के हिसाब से पैसा एड कर लेने के बाद बार-2 आपको इंटरनेट बैंकिंग,डेबिड कार्ड या क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ती है वॉलेट से पेमेंट या रीचार्ज कैसे करें,जानने के लिए दी हुई लिंक्स पर क्लिक करें |

Mobikwikमोबिक्विक ( Mobikwik )
paytmपेटीएम (Paytm )
ऑक्सीजन (oxygen wallet) OXIGEN WALLET
फ्रीचार्ज  (freecharge)freecharge 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here