मोबाइल फोन से Indane LPG गैस Booking कैसे बुक करें

4
18834

LPG GAS Booking through Mobile:-

अब आपको इण्‍डेन LPG का सिलेंडर बुक कराने  के लिए कहीं जाने की और वहाँ घंटों खड़े रहने की ज़रूरत नही है अप घर बैठे अपने मोबाइल फोन द्वारा रसोई गैस बुक करा सकते हैं  इसके लिए बस आपको एक फोन कॉल करना होगा और कुछ निर्देशों का पालन करना होगा इससे ना केवल समय और पैसों की बचत होती है बल्कि घंटों लाइन मे  खड़े होने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी|

यदि आप LPG सिलिण्‍डर की बुकिंग करा रहें हैं तो आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी  उसमे से  पहला है संबंधित क्षेत्र का IVRS  (Interactive voice response system) नंबर , वितरक का टेलीफ़ोन नंबर एस.टी.डी. कोड के साथ और आपकी ग्राहक संख्या |


images (1)
IVRS ( Interactive voice response system) नंबर का पता कैसे करें ?

आपको अपने संबंधित क्षेत्र का IVRS नंबर पता करने के लिए या तो आप गैस वितरक के पास जाएँ या फिर ऑनलाइन indane की वेबसाइट जाकर चेक  करें  या तो वेबसाइट  पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें जैसे ही आप इस https://indane.co.in/  वेबसाइट लिंक पर क्लिक करते हैं तो ऐसा पेज ओपन होता है

lpg

जैसा  की ऊपर इमेज मे लाल तीर के द्वारा  दिखाया गया है   कस्टमर .   पर क्लिक करते ही कई सारे बिकल्प खुल जाएँगें उनमे से अंतिम बिकल्प SMS/IVRS booking Nos पर क्लिक करें

यह भी पढ़े :- क्या आपको गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में मिल रहा है या नहीं?


SMS/IVRS booking Nos पर क्लिक करने के बाद

gais
  1. आप अपना प्रदेश जैसे की “मध्यप्रदेश” को चुनें
  2. प्रदेश चुनने के बाद अपना जिला जैसे “सतना” चुनें
  3. अब आप अपने वितरक जैसे “Maihar Gas Service” को चुनें
  4.  सर्च बटन पर क्लिक करें

सर्च करते ही आपको संबंधित क्षेत्र का IVRS नंबर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा

ivrs

 Indane LPG GAS कैसे बुक करें:-

स्टेप 1 :-

अपने टेलीफ़ोन से IVRS नंबर डायल करें और निर्देशों को सुनें |IVRS नंबर प्राप्त करने की विधि आपको बता दी गयी  है |


स्टेप 2 :-

निर्देशानुसार आपको अपनी भाषा का चयन करना है

  1. लोकल भाषा
  2. अँग्रेज़ी
  3. हिन्दी

सुविधानुसार आपको अपनी भाषा का  चयन करना है


स्टेप 3 :-

निर्देशों को ध्यान से सुनें और अपने गैस वितरक का टेलीफ़ोन नंबर एस.टी.डी. कोड के साथ एंटर करें|


स्टेप 4 :-

अब आप अपनी ग्राहक संख्या (Consumer Number )एंटर करें |


स्टेप 5 :-

ग्राहक संख्या एंटर करने के बाद आपको तीन विकल्प दिए जाएँगे

  1. सिलेंडर बुक करें
  2. शिकायत दर्ज करें
  3.  अंतिम बुकिंग के बारे मे जानें

पहला विकल्प चुनें

जैसे ही आप पहला विकल्प चुनते हैं बुकिंग कर दी जाती है और बुकिंग का रेफरेन्स नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है


इस जानकरी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here