क्या आप जानते हैं PAN Card में सुरक्षा बढ़ाने के लिए नई सुविधाएँ शुरू की जा रही हैं |

1
2635
अब आपका Pan Card और भी सुरक्षित जोड़े गए है ये Security Feature !

कराधान और बैंकिंग प्रणाली (taxation and banking systems) में धोखाधड़ी की जाँच करने के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सभी पैन कार्ड केन्द्रों (Pan Card Centres) और TIN (Tax Information Network) केन्द्रों को PAN Card को tamper-proof और हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी सामग्री के साथ बनाने के लिए सुरक्षा सुविधाओं (security features) के साथ मुद्रित (print) करने का निर्देश दिया है |

दिशानिर्देशों के अनुसार, पैन कार्ड में नई सुविधाएँ इस प्रकार होंगी :-

  1. एक Quick Response (QR) code जिसमें PAN आवेदक का विवरण होगा, पैन कार्ड को सत्यापन सक्षम बनाया जाएगा |
  2. नाम, पिता का नाम और जन्म की तारीख क्षेत्रों के ब्यौरे का सविस्तार हो जाएगा |
  3. हस्ताक्षर और PAN की स्थिति बदल दी गई है |

नया PAN Card NSDL (National Securities Depository Ltd) और UTI ITSL (UTI Infrastructure Technology and Services Ltd) द्वारा मुद्रित किये जा रहे हैं | इसे 1 जनवरी 2017 से शुरू किया गया है |

नए PAN Card का वितरण 1 जनवरी से शुरू कर दिया गया है | हालांकि, इनमें से अधिकतर नए PAN Card आवेदक हैं | नए PAN Card में Data को automated कर PAN Card को त्रुटि मुक्त (error free) बना दिया गया है |

पुराने PAN Card धारक नए PAN Card के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें नए Design Card जारी किए जाएंगे | यह कदम से मौजूदा कार्ड को हटाने के लिए नहीं है |

10 जनवरी 2017 को NSDL (National Securities Depository Ltd) ने कर सूचना नेटवर्क -सुविधा केंद्रों / Tax Information Network – Facility Centres (TIN-FCs) को एक परिपत्र जारी कर मौजूदा पैन कार्ड में हुए परिवर्तन के बारे में बताया |

2 लाख रुपये से ऊपर के किसी भी लेनदेन के लिए पैन कार्ड धारण करना अनिवार्य है | एक बैंक खाता (bank account) खोलने और एक पहचान सबूत (identity proof) के रूप में भी का इस्तेमाल किया जाता है |

Permanent Account Number या PAN देश में करदाताओं (taxpayers) की पहचान करने का एक साधन है | PAN एक विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification number) है, जो हर भारतीय को ज्यादातर उन्हें जो कर का भुगतान करते हैं सौंपा जाता है | इसके माध्यम से, एक व्यक्ति की सभी कर से संबंधित जानकारी एक ही नंबर पर, जो सूचना के भंडारण के लिए प्राथमिक कुंजी के रूप में कार्य करता है में दर्ज रहती हैं | यह देश भर में साझा किया जाता है, और इसलिए किन्हीं भी दो लोगों या संस्थाओं के कर का भुगतान एक ही PAN से नहीं हो सकता है |

1 COMMENT

  1. Pan-Card customer care Number any complaint call
    24/7 all over India Toll-Free number 7047123936 / helpline- 6206892178
    any new sue .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here