IRCTC में भुकतान के समय लगाए जाने वाला बैंक प्रभार शुल्क

1
842

Irctc se ticket booking par lagne wala banking charge:-

आइआरसीटीसी IRCTC में भुकतान के समय लगाए जाने वाला  बैंक प्रभार शुल्क

इंटरनेट बैंकिंग 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर(Service Tax as applicable) 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  एंड एसोसिएट्स 10 रुपये प्रति लेनदेन
फेडरल बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर 
इंडियन बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन
आंध्रा बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर
पंजाब नेशनल बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
इलाहाबाद बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर 
विजया बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन +लागू सेवा कर
ऐक्सिस बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन +लागू सेवा कर 
एचडीएफसी बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर 
बैंक ऑफ बड़ौदा  NIL
कर्नाटक बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर 
करूर वैश्य बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर 
कोटक महिंद्रा बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+लागू सेवा कर 
आईएनजी वैश्य बैंक (अब कोटक) 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर 
आईसीआईसीआई बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन +लागू सेवा कर 
इंडसइंड बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
आईएमपीएस 5 रुपये 5000/- तक 10 रुपये 5000/- से ऊपर 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन
सिंडिकेट बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10 रुपये प्रति लेनदेन
आईडीबीआई बैंक NIL
कॉर्पोरेशन बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
 यस बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड NPR 19 रुपये प्रति लेनदेन +एक्सचेंज कमीशन और  सेवा कर
साउथ इंडियन बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
पेमेंट गेटवे / क्रेडिट कार्ड
वीजा / मास्टर कार्ड (आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित) 1.8%+लागू सेवा कर
वीजा / मास्टर कार्ड (सिटी  बैंक द्वारा संचालित)   1.8% + लागू सेवा कर
वीजा / मास्टर कार्ड (एचडीएफसी  बैंक द्वारा संचालित) 1.8%+लागू सेवा कर
अमेरिकन एक्सप्रेस 1.8%  ऑफ़ ट्रांसक्शन अमाउंट
वीजा / मास्टर कार्ड (ऐक्सिस बैंक द्वारा संचालित) 1.65% +सेवा कर, For all Master/Visa Credit Cards.
0.75% +सेवा कर, For all Domestic Debit Cards transactions Amount upto Rs. 2,000.
1% +सेवा कर, For all Domestic Debit Cards transactions Amount above Rs. 2,000.
रुपे कार्ड (कोटक बैंक द्वारा संचालित) 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
डेबिट कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर
पंजाब नेशनल बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
इंडियन बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन
बैंक ऑफ इंडिया 10 रुपये प्रति लेनदेन
आंध्रा बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा करService Tax as applicable
केनरा बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन
सिटी  बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन या 1.8% इनमें से जो भी अधिक है + लागू सेवा कर
आईसीआईसीआई बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+ लागू सेवा कर
एचडीएफसी बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन + लागू सेवा कर
ऐक्सिस बैंक 10 रुपये प्रति लेनदेन+लागू सेवा कर
कैश कार्ड / वॉलेट 
ITZ  कैश कार्ड 10 रुपये प्रति लेनदेन  या  1.5% इनमें से जो भी कम है
I कैश कार्ड 10 रुपये प्रति लेनदेन या  1.5% इनमें से जो भी कम है
OXI कैश कार्ड  10 रुपये प्रति लेनदेन या  1.5% इनमें से जो भी कम है
पेटीएम  वॉलेट  1.30% + लागू सेवा कर
ई-वॉलेट (E-Wallet)
E-Wallet E-Wallet सेवा कर 5 /- रुपये
ईएमआई (EMI)
सिटी  बैंक Pay in 3 EMI with सिटी  बैंक कार्ड , ट्रांसक्शन चार्जेज 2.8%

ध्यान दें:- आज दिनांक 27 दिसंबर 2015 के अनुसार आइआरसीटीसी (IRCTC) में भुकतान के समय लगाए जाने वाला बैंक प्रभार शुल्क नवीनतम बैंक प्रभार शुल्क की जानकारी के लिए आप आधिकारिक बेवसाइट को देखें या यहाँ क्लिक करें

इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

1 COMMENT

  1. आपको इस लिस्ट को prepare करने में काफी समय लगा होगा। है न?
    Anyway good job

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here