IRCTC का पासवर्ड भूल गएँ हो तो ऐसे करें रिकवर | How To Recover IRCTC Password

5
9117
How To Recover IRCTC Password

How To Recover IRCTC Password : प्रिय पाठक, आपकी प्रतिक्रिया हमें और अच्छा लिखने को प्रेरित करती है और नयी ऊर्जा से भर देती है आपके प्रतिक्रिया हमें और कुछ अच्छा सीखने एवं लिखने की प्रेरणा देती है ताकि हम पाको मदद कर सकें |

हमने अपनी पिछली पोस्ट में IRCTC में अकाउंट बनाने,ऑनलाइन टिकट बुक करने,PNR की स्थिति आदि के बारे में जानकारी दी थी इन सबके बीच हमें पाठकों से विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं मिली उनमे सबसे महत्त्वपूर्ण है IRCTC का लॉगिन पासवर्ड भूल गएँ है अब हम अपना पासवर्ड कैसे प्राप्त करें|

तो चलिए आज हम इसी के बारे में बात करते हैं और पासवर्ड रिकवर करने की प्रोसेस जानते हैं |

STEP 1:

यदि आप अपना पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं तो आपको इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इसके लिए आप URL बॉक्स में जाएँ और इस वेबसाइट एड्रेस https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf को लिखें |

इस प्रकार आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे, नीचे आप स्क्रीन शॉट देख सकते हैं |

यदि आप भी इस प्रकार का पेज आपकी स्क्रीन में देख रहे हों तो अब Forget Password लिंक पर क्लिक करें आप ऊपर स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं |

STEP 2: 

अब आप पहले टेक्स्ट बॉक्स में अपना यूजर आई डी एंटर करें एवं दूसरे बॉक्स में नीचे दिया हुआ कैप्चा कोड (सुरक्षा कोड) एंटर करने के बाद Fetch Details पर क्लिक करें |

STEP 3 :

दोस्तों पासवर्ड को रिकवर के दो विकल्प दिए गए है (A) Security Question Security Answer : (B) आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से

(A) Security Question Security Answer :  IRCTC में अकाउंट बनाते समय कुछ Security Question दिए जाते हैं जिमें से किसी एक को चुन कर उसका आंसर देना होता है ताकि पासवर्ड भूलने की स्थिति में हम उस दिए हुए आंसर के द्वारा अपना पासवर्ड फिर से प्राप्त कर सकें Security Question कुछ इस प्रकार हो सकते है जैसे Your Pet Name,Your Birth Place,favorite Food etc.

इस प्रकार आप यहाँ पर Security Question का आंसर देकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |संबसे पहले आप Security Question का आंसर टाइप करें फिर New Password एंटर करें एवं उसे फिर से कन्फर्म बॉक्स में एंटर करें अंतिम में कैप्चा कोड (सुरक्षा कोड) लिखने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
इस प्रकार आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे |

(B) Registered Mobile Number Se : यदि आपके पास Security Question का Answer नहीं हैं टी दूसरे विकल्प को ट्रॉय करें Security Question Security Answer, टेक्स्ट बॉक्स के नीचे Click Here लिंक पर क्लिक करें |

अब पाना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद IRCTC द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP (One Time Password ) आएगा उसे OTP टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें

अब आप अपना नया पासवर्ड बनाने के लिए New Password एंटर करें फिर से कन्फर्म बॉक्स में वही पासवर्ड एंटर करने के बाद सुरक्षा कोड लिखें और submit बटन पर क्लिक करें |

इस प्रकार आप अपना IRCTC पासवर्ड फिर से बना सकते हैं पासवर्ड सफलता पूर्वक बन जाने के बाद आप अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं

5 COMMENTS

  1. Irctc पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेन्ज कैसे कर सकते हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here