How to make a virus using notepad In Hindi

2
2994
How to make a virus using notepad

How to make a virus using notepad?:

हेल्लो दोस्तों  आज मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि आप किस तरह से Notepad का इस्तेामल करके एक ऐसाVirus बना सकते हैं। जिसके खुलते ही आप के Friend का कम्पयूटर इतना Slow हो जाएगा कि वह अपने Mouse cursor को भी ठीक से  Move नहीं कर पाएगा।


चेतावनी  (Warning):

हालाँकि यह वायरस इतना Dangerous नहीं है कि आपका Computer खराब हो जाएगा। पर इतना Dangerous जरूर है कि इसको Run करते समय अगर कोई Important file or folder खुली हुई हो तो फिर उसे वापस पाने का ख्याल छोड़ देना चाहिए। क्योंकि इस वायरस को Run करने के बाद आपको अपने कम्प्यूटर को Directly Power – off करना पड़ेगा। इसलिए मैं यह कहना चाहता हूँ कि इस लेख को पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही वायरस बनाएँ या उसे Run करें।तो फिर देर किस बात कि चलिए सीखते हैं कि ऐसा वायरस कैसे बनाया जा सकता है ?


इस वायरस को बनाने के लिए निम्न Steps को Follow करें  :

  1. सबसे पहले Notepad को Open करें।Notepad को Open करने के लिए Start -> All Programs -> Accessories -> Notepad पर क्लिक करें ।How to make a virus using notepad
  1. अब आपके सामने जो Notepad विंडो Open हो उसमें नीचे दिए गए कोड को टाईप करें (या फिर आप अगर चाहें तो नीचे दिए गए कोड को Copy कर सकते हैं तथा फिर Notepad में पेस्ट कर सकते हैं।)-
  2. अब इसको Save करें। “Anyname.bat” के नाम से।अगर आप इस वायरस को कोई और नाम देना चाहें तो फिर दे सकते हैं। पर ध्यान रहे कि फाइल नाम के आखिर में फाइल एक्सटेंशन .bat को लगाना अनिवार्य है।
  3. अब Save किए गए Program के Icon को Check करें कि वह नीचे दिए गए Image की तरह ही दिख रहा है कि नहीं-shutdown Computer using notepad
  4. अगर दिख रहा है तो फिर congratulations! You have done it. और अगर नहीं दिख रहा है तो फिर इस Program को बनाने के Step #3 में आपसे कोई गलती हुई है। अगर आपको वह Step नहीं समझ में आ रहा है, तो फिर आप अपने प्रोग्राम को Save करते वक्त उसका नाम सिर्फ bat लिखें। और Save कर दें।

अब आपने इस Program को सफलतापूर्वक बना लिया है, पर अब बारी है इस Program को Test करने की, ताकि हमें यह पता चल जाए कि यह Program काम भी करेगा या नहीं।

ध्यान दें

इस Program को Run करने से पहले मैं आपको यह बताना चाहुँगा कि आप अपने सभी Important Files or folder जो अभी आपके Computer में Open हैं बन्द कर दीजिए, ताकि इस Program को Run करने के बाद जब आपको अपना कम्पयूटर Directly Power – Off करना पड़े तो आपके Important data नष्ट न हों।


अब बारी है इस वायरस को Run करने की। तो अगर आप इस वायरस को अपने कम्पयूटर पर Run करने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो फिर Simply इस प्रोग्राम को Double – click करके Open कर लें।

इस Program को Run करते ही आपके सामने एक के बाद एक करके कई Command prompt विंडो Open होने लगेंगे। और इस स्थिति में जब आप अपने Mouse cursor move भी करना चाहेंगे तो फिर आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। न Win + L की का प्रयोग करके अपने कम्प्यूटर को Lock कर पाएँगे, ना ही Task manager को Open कर पाएँगे। आदि आदि।

इस वायरस को बंद करने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो यह है कि आप अपने Computer को Directly power – off कर दें।तो ये तो था वायरस को बनाना तथा उसे Run करना। अब चलिए जानते हैं कि

यह Virus किस तरह से कार्य करता है?

दोस्तों दरअसल यह एक Batch file program है जो कि Command prompt के कमांडों का इस्तेमाल करती है तथा बार – बार कमांड प्रोम्प्ट के विंडो को Open करती जाती है। अब जरा सोचिए कि एक Processor अगर किसी Program को लगातार Open करेगा और उसे जरा भी समय नहीं दिया जाएगा कि वह दूसरे कार्यों को भी कर सके तो फिर और सभी Tasks का तो रूकना 100 प्रतिशत वाजिब है।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक और मजेदार कम्प्यूटर Hack के साथ तब तक के लिए आप हमारे Blog पर मौजूद और सभी लेखों को पढ़ते रहिए। और अगर आपने अभी तक हमारे Blog को Subscribe नहीं किया है तो फिर इसे जल्द ही Subscribe कर लें। ताकि आप भविष्य में Publish किए जाने वाले लेखों से वंचित न रह जाएँ।

अगर आप हमसे कोई Technology से संबंधित Question पूछना चाहते हैं तो फिर नीचे कमेंट करें या फिर हमें डायरेक्ट ही ईमेल करें। हम आपके सवाल के आधार पर अपने Blog पर पोस्ट लिखेंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here