e-Wallet या Digital Wallet क्या है ?

0
3448
e-Wallet or Digital Wallet

e-Wallet or Digital Wallet :-

e-Wallet or Digital Wallet : एक e-Wallet या Digital Wallet जिसे आप ई-बटुआ या डिजिटल बटुआ भी कह सकते हैं एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) है जो एक व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन (Electronic Transaction) करने की अनुमति देता है | e-Wallet  वस्तुओं को खरीदने के लिए पैसे की जगह इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रीपेड खाता (prepaid account) है |

आपने MobiKwik, Paytm, Freecharge के विज्ञापन TV पर जरूर देखे होंगे | ये सभी एक तरह के e-Wallet है |e-Wallet, Smartphone और Computer का उपयोग कर भुगतान करने के लिए एक innovative तरीका है | आज देश के करोडों लोग Smartphones का उपयोग करते हैं |इसलिए आजकल लोगों का रुख Credit Card और Debit Card से हटकर e-Wallet की तरफ हो गया है | Online वस्तुओं की खरीद के लिए आप Computer और एक दुकान पर कुछ खरीदने के लिए एक Smartphone का उपयोग कर सकते हैं |

e-Wallet एक तरह से शारीरिक बटुए (Physical Wallet) का प्रतिस्थापन (replacement) है |वे दिन गए, जब आपको खरीदारी के लिए अपने बटुए (Physical Wallet) को ले जाने की जरूरत होती थी | आज आप e-Wallet का उपयोग कर कुछ भी खरीद सकते हैं |आज आपका Smartphone ही आपका बटुआ (Wallet) बन गया है |

भारत की सरकार ने और स्वयं हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश को Cashless बनाने की मुहीम चला रखी है | सरकार की इस मुहीम में e-Wallet लोगो के लिए सबसे कारगर साबित हो रहा है | e-Wallet, cashless payment ऑनलाइन और ऑफलाइन करने के लिए सबसे तेज और सुविधाजनक तरीका है | जिसके द्वारा आप अपना Mobile Recharge, Bill pay, Online Offline Shopping, Bus or Railway or Airline Ticket, Auto taxi का भी भुगतान कर सकते हैं |

आपको e-Wallet का उपयोग कर भुगतान करने के लिए Credit Card, Debit Card या Internet Banking Password की जरूरत नहीं है |बस अपने e-Wallet में पैसा डालें और इसे इस्तेमाल करें |

e-Wallet का उपयोग कैसे करें :-

e-Wallet का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-

  1. Smartphone पर e-Wallet का उपयोग करने के लिए Mobile Wallet या e-Wallet को Download करें |
  2. Computer पर e-Wallet का उपयोग करने के लिए सम्बंधित Wallet की आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाएँ |
  3. जानकारी उपलब्ध करा कर Register करें और नया Wallet बनाएं |
  4. अपने बैंक खाते से IMPS Fund Transfer , क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर अपने Wallet में पैसा जमा करें |
  5. e-Wallet का उपयोग कर भुगतान करें |

e-Wallet के प्रकार :-

  • Closed Wallet :-  Closed Wallet एक ऐसा Wallet है जो कि आपको विशिष्ट कंपनी (specific company) या फुटकर बिक्री (retailer) पर विशेष रूप से खरीद करने की अनुमति देता है | Jabong, Flipkart आदि इसी तरह के Wallet हैं  |
  • Semi-Closed Wallet :- Semi-Closed Wallet आपको कई स्थानों पर खरीद और भुगतान करने की अनुमति देता है | Paytm, Oxygen, PayU Money, Mobikwick आदि Semi-Closed Wallet के ही उदाहरण हैं |ये सभी Wallet भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अनुमोदित किये जाते हैं | Cash withdrawal या redemption की अनुमति Semi-Closed Wallet में नहीं है |
  • Open Wallet :- Open Wallet बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले Wallet हैं | इस तरह के Wallet, Semi-Closed Wallet के सभी कार्यों की अनुमति देता है और इसके अलावा यह ATM से cash withdrawal की भी अनुमति देता है |SBI Buddy और HDFC Chillar आदि Open Wallet के उदाहरण है |

e-Wallet के उपयोग के क्या फायदे हैं :-

  1. Instant Cashless payment, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड Swipe करने के लिए कोई ज़रूरत नहीं है|
  2. e-payment करने के लिए आपको अपने बैंक खाते का उपयोग करने की कोई ज़रूरत नहीं है |
  3. e-Wallet एक prepaid account के रूप में है अतः भुगतान के  decline होने की कोई संभावना नहीं है |
  4. Wallet का उपयोग कर हर राशि के व्यय पर आपको अतिरिक्त cashback मिलता है |
  5. Wallet का उपयोग कर हर खरीद पर आपको reward और Discount प्रदान करता है |
  6. लेनदेन में विफलता (transaction failure) के मामले में पूरे पैसे वापस किये जाते हैं |
  7. Wallet to Wallet पैसे transfer किये जा सकते हैं |

e-Wallet का उपयोग करने का जोखिम और कमियां :-

  1. Wallet के पैसों को आप अपने पास वापस नहीं ले सकते इस पैसे का उपयोग आप  वस्तुओं को खरीदने में कर सकते हैं |
  2. यदि आप अपने Mobile को खो देते हैं तो अपना Wallet भी खो देंगे |
  3. आप Wallet का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक आपके Mobile में Battery है |
  4. ऐसा संभव हो सकता है कि आप Wallet में जमा पैसों से ज्यादा राशि खर्च करना चाहते है तब Wallet का उपयोग खत्म हो जाएगा |

e-Wallet का उपयोग आप कहाँ कर सकते हैं :-

आप संबंधित e-Wallet सेवा प्रदाता (service provider) द्वारा अधिकृत कई स्थानों पर अपने e-Wallet का उपयोग कर सकते हैं |हालांकि, कुछ आम जगह हैं जहाँ इस Wallet का इस्तेमाल किया जा सकता है :-

  • Utility bill payment
  • Mobile recharge
  • DTH recharge
  • Online grocery stores
  • Online travel portal
  • E-commerce portal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here