आप अपने कम्प्यूटर में व्हाट्सएप चलाएँ, कैसे ?

3
2086

क्या आप अपने स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप चलाते हैं यदि चलाते हैं तो कई बार आपने को कंप्यूटर  पर भी चलाने  की कोशिश की होगी| यदि की है तो आप जानते होंगे की कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चलाने के लिए Bluestacks सॉफ्टवेयर की ज़रूरत होती है| Bluestacks सॉफ्टवेयर डाउनलोड  करने  के बाद ही आप चला सकते हैं|  Bluestacks सॉफ्टवेयर   डाउनलोड करने के बाद भी कई उलझनें है हो सकता है की आपके कंप्यूटर में उपलब्ध हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर  के कारण आप व्हाट्स एप चला भी ना पाएँ |पर अब आपको बिलकुलभी परेशान होने की ज़रूरत नही  है आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के  व्हाट्सएप चला सकते हैं वो भी चन्द मिनटों में बस आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:


स्टेप1 :- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में https://web.whatsapp.com/ इस लिंक को ओपन करें ओपन करते ही इस प्रकार का वेब पेज ओपन होगा जिसमें रेड बॉक्स के अंदर एक कोड होगा जिसे QR कोड कहते हैं|  web_whatsapp


 

स्टेप2 :- अब अपने स्मार्ट फोन मे व्हाट्सएप मेनू (Menu) ओपन करें एवं व्हाट्सएप वेब (Whatsapp web) पर क्लिक करें| Open WhatsApp –>Menu–>WhatsApp Web 


स्टेप3 :- जैसे ही आप व्हाट्सएप में WhatsApp Web  पर क्लिक करते हैं उसमें QR कोड स्कैनर ओपन हो जाता है कंप्यूटर स्क्रीन के सामने ले जाएँ एवं QR कोड को अपने मोबाइल कमरा के माध्यम से स्कैन करें |

scan qr whatsapp


स्टेप4 :- जैसे ही QR कोड स्कैनिंग पूरी होती है वेब पेज आपके व्हाट्स एकाउंट को कंप्यूटर से कनेक्ट करने लगता है |ध्यान रहे कनेक्ट करते समय आपके कंप्यूटर एवं मोबाइल दोनों में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए एवं सही तरीके से वर्क करना चाहिए अन्यथा आपके कंप्यूटर स्क्रीन में बार-2 Connecting To WhatsApp का मैसज आएगा


स्टेप5 :- यकीन मानिए इस प्रक्रिया को पूरा करने में मुश्किल से आपको 1 मिनट लगेगा और आप अपने कंप्यूटर पर whatsApp चला पाएँगे तो देर किस बात की ! All The Bestwhatsapp_in_computer

 

Logout करने के लिए :- Open WhatsApp –>Menu–>WhatsApp Web –>Log out from all computer पर क्लिक करें

इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

3 COMMENTS

  1. […] 3. WHATSAPP WEB :-  बिना किसी सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का बहुत  ही आसान माध्यम है| बस अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में https://web.whatsapp.com/ टाइप करें एवं मोबाइल व्हाट्सएप मेनू में जाकर WhatsApp Web पर क्लिक करें एवं QR कोड स्कॅन करें | ध्यान रहे  आपके कंप्यूटर एवं मोबाइल दोनों में इंटरनेट एक्टिव होना ज़रूरी है| कंप्यूटर में व्हाट्सएप च्लने की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें कंप्यूटर पर व्हाट्सएप कैसे चलाएँ ? […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here