Common Service Center के जरिये बिज़नेस करने का मौका जानिए कौन -2 सी सेवायें प्रदान की जाती है और रजिस्ट्रेशन कैसे करना है

14
5844
Common Service Center

Common Service Center क्या है ? (CSC KYA Hai)

सबसे पहली एवं जरुरी बात जो आप जानना चाहते है की आखिर CSC  है  क्या? यदि आप अपना खुद का Common Service Center शुरू चाहते हैं तो आपके लिए जानना और भी जरूरी हो जाता है तो चलिए बात करते हैं CSC के बारे में CSC C=Comman, S= Service, C=Center जिसका पूरा नाम है Common Service Center या तो इसे साधारण जन सुविधा केंद्र कहते हैं| यह मोदी सरकार की राष्ट्रीय ई-शासन योजना/National e-Governance Plan का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी/Public-Private Partnership(PPP) से 100000+ से ज्यादा केंद्रों (Common Service Center) की स्थापना करना है | जिससे आम लोगों को सारी सुविधाएँ एक जगह मिल सकें और यह स्वरोजगार का केंद्र बन सके |Common Service Center

CSC ही  क्यों ?

इस योजना के तहत आवेदन पत्र,प्रमाण पत्र,यूटिलिटी बिलो जैसी लगभग 300 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं को सस्ती दरों पर  एक ही छत के नीचे पर आम लोगों तक पहुँचाने साथ ही बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार के तहत रोजगार के साधन उपलब्ध कराना इसका प्रमुख उद्देश्य है

CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं 

जैसा की हमने आपको बताया की में 300 से अधिक प्रकार की सेवाओं को प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है इन सेवाओं को कुछ इन श्रेणी में विभाजित किया गया है जिनमें से कुछ निम्नानुसार हैं|Common Service Center services

  • सरकारी सेवाएं (Government Services)
  • बीमा (Insurance)
  • इलेक्ट्रिसिटी
  • रिचार्ज
  • आधार
  • फाइनेंसियल (वित्तीय)
  • ट्रेवल
  • हेल्थ
  • एजुकेशन
  • स्किल
  • वाटर (Water)
  • ETC.

हमने यहाँ काम से काम शब्दों में आपको समझने की कोशिश की है आगे हम विस्तार से CSC  के बारे में हर छोटी से छोटी बात आपको बताएँगे

क्या आप अपना खुद का CSC center  शुरू करना चाहते हैं ?

जी बिलकुल यदि आप बिज़नेस करने का सोंच रहे हैं तो CSC (Common Service Center) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है हमने आपसे प्रश्न किया है यदि आपका जवाब हाँ में हैं तो  हम Common Service Center खोलने से सम्बंधित जो भी जरुरी  जानकारी एवं प्रक्रिया है साझा करेंगे इसलिए बेहतर होगा की आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

जो भी व्यक्ति विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है या Common Service Center लेना चाहता है उसके लिए क्या – 2 जरुरी है….

  1. आधार नंबर : यदि आप CSC लेना चाहते है तो आपके पास आधार नंबर का होना जरुरी है ,अभी तक यदि आपने आधार कार्ड नही बनवाया है तो प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले आधार कार्ड बनवाएं क्योंकि बिना आधार नंबर के आप का रेजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे |
  2. इंफ्रास्ट्रक्चर : दूसरी और महत्त्वपूर्ण यदि आप कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए जिसमें कम से कम 100 से 150 वर्ग फ़ीट की जगह, एक कंप्यूटर, प्रिंटर,इन्टरनेट कनेक्शन, पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर, आदि होना चाहिए | Common Service Center infrastructure

Common Service Center रजिस्ट्रेशन

चलिए हम मान लेते हैं की ऊपर दी हुई जरुरी चीजें आपके पास है और यदि नही हैं तो आप उसकी व्यवस्था कर लेंगे | अब बारी आती है CSC रेजिस्ट्रेशन की चाहें तो आप खुद या किसी और से CSC रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिससे CSC का रेजिस्ट्रेशन करना आता हो |यह पोस्ट यहीं पे समाप्त होती है |अगली पोस्ट में हाँ आपको CSC रेजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस बताएँगे |

नवीनतम जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये हमसे जुड़ने के लिए हर न्यूज़लेटर को ईमेल के माध्यम सब्सक्राइब करें और फिर ईमेल में सब्सक्रिप्शन करना न भूलें एवं फेसबुक पेज को लाइक करें धन्यवाद |

14 COMMENTS

  1. गाव में रह रहे लोगों के लिए ये तो बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है पैसे कमाने का, आपके इतना अछे से पोस्ट में समझया आपका आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here