BHIM App में Beneficiary / लाभार्थी को कैसे जोड़ें (Add) करें

5
4771

How to add beneficiary in BHIM App;-

भीम एप अर्थात भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है जिससे पैसों का लेनदेन बड़ी आसानी से किया जा सकता है यह सबसे तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय” पेमेंट एप्लीकेशन होने के साथ ही यह पूरी तरह से निःशुल्क भी है | 30 दिसम्बर 2016 (शुक्रवार) को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mobile Payment App BHIM (Bharat Interface for Money) का शुभारंभ किया | इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है |

नए भीम एप यूजर नीचे दिए हुए आर्टिकल को जरूर पढ़ें :-

यदि आपने अपने भीम एप को अपने मोबाइल नंबर से एवं अपने बैंक अकाउंट से सेटअप कर लिया है तो आगे बढ़ते हैं और Beneficiary / लाभार्थी  को ऐड करने की प्रोसेस जानते हैं यदि आपने अभी तक BHIM App बैंक अकाउंट से कॉन्फ़िगर नहीं किया है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

STEP 1: सबसे पहले आप भीम एप ओपन करें ओपन करने के बाद लॉगिन करने के लिए चार अंकों का Passcode एंटर करें ।

STEP 2: Passcode एंटर करने के बाद नीचे दी हुई इमेज की तरह स्क्रीन आपके मोबाइल में ओपन होगी ।आपको MY INFORMATION सेक्शन में जाना होगा MY INFORMATION के चार चार विकल्प में से MY Beneficiaries को सलेक्ट करें |

STEP 3: अब अब देखेंगे की beneficiaries को ऐड करने के तीन विकल्प आपको मिलेंगे UPI ID, AADHAAR एवं A /C +IFSC यहाँ पर हम आपको A /C +IFSC ऐड करने के बारे में बता रहे हैं अगले आर्टिकल में हम UPI ID, AADHAAR के बारे में बताएँगे आप A /C +IFSC विकल्प को चुने इस विकल्प को चुनने पर नीचे नीले कलर में ADD A /C +IFSC का बटन show होगा आप इस बटन पर क्लिक करें ।

STEP 4: अब लगभग सभी राष्ट्रीय बैंक अल्फाबेटिकल आर्डर में आपकी स्क्रीन में दिखाई देंगे,आप Beneficiary /लाभार्थी से सम्बंधित बैंक को सलेक्ट करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं |

STEP 5: सबसे महत्वपूर्ण लाभार्थी बैंक का IFSC CODE एवं अकाउंट नंबर बड़ी ही सावधानी से एंटर करें लाभार्थी के बैंक अकाउंट एवं IFSC CODE को सावधानी से चेक करें एवं एक दो बार मिलान करने के बाद ही एंटर करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े| अब आपके ADD बटन पर क्लिक करते ही सफलतापूर्वक लाभार्थी ऐड हो जायेगा |

इस प्रकार आप देखेंगे beneficiaries लिस्ट में आपके द्वारा जोड़े गए लाभार्थियों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप कमेंट के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं

5 COMMENTS

  1. Sir,मैने सीधा ही send option पर जाकर aadhar no. डालकर money send कर दी, लेकिन money aadhar no. वाले के पास नहीं पहुची ! बताईऐ अब मै कया करू

    • kya samne wale ka aadhar umber bank se link tha aur yadi link hai to pta karen ki uske kitne bank account men aadhar link hai sabhi men check karne ko kahaen mai to recommend karunga ki aap IFSC and Bank account no ke dwara hi money transfer karen

  2. maine 36665 ka payment kiya tha 22/8/22 ko mere account se cut gaye prossesing bata rah bhim me complaint bhi kiya lekin abhi tk payment nahi hua aur refund bhi nahi aaya ab mai kya karu sbi m gaya to wo bolte ki bhim walo se baat karo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here