मोबाइल वॉलेट (M-Wallet) में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ? जानिए पूरी प्रोसेस

2
1907

Mobile wallet me paise kaise transfer karen:-

मोबाइल वॉलेट के बढ़ते उपयोग और आपकी सुविधा को ध्यान  में रखते हुए हम यहाँ  एम-वॉलेट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे पिछली पोस्ट में हमनें बताया था की कैसे एम-वॉलेट उपयोगी है और कैसे दिन प्रतिदिन होनें वाले लेनदेन को आसान बना देता है  |मार्केट में कई एम-वॉलेट मौजूद है आपका वॉलेट कौन-2 सी सुविधाएँ किन-2 क्षेत्रों मे प्रदान करता है इसकी जानकारी आपके  अपने वॉलेट के माध्यम से मिल जाएँगी |किसी भी प्रकार की वॉलेट सुविधा लेने से पहले आपको अपने अपनें एम-वॉलेट एकाउंट में पैसे डालने होते हैं |इस आर्टिकल के माध्यम से हम एम-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर की पूरी प्रोसेस बताएँगे |


स्टेप 1 :-

addmoneyenterhindientermoney enterhindiलगभग सभी एम-वॉलेट में पैसे या रिचार्ज  करने की प्रोसेस एक जैसे ही है तोड़ा बहुत  अंतर हो सकता है यहां हम एम-वॉलेट मोबिक्विक एकाउंट  में सेंट्रल बॅंक ऑफ इंडिया डेबिट(ATM) कार्ड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की पूरी की जानकारी देंगे |रेड बॉक्स एवं एरो को फॉलो करते जाएँ  इमेज1  में + का लोगो एवं वॉलेट 42 दिखा रहा है इसका मतलब अभी वॉलेट  में 42 रुपये हैं और पासे वॉलेट में एड करने के लिए + में क्लिक करें |

इमेज2 आप अपनी ज़रूरत की हिसाब से पैसे एंटर करें जैसे की मैं 200 रुपये एंटर किया है |फिर  Continue बटन में क्लिक करें


स्टेप 2 :-

debit card enterhindiइमेज1  में आप देख रहे होंगे की पेमेंट के कई विकल्प मौजूद है जैसे  की डेबिट/क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग  एड कैश  किसी एक विकल्प को आप अपनी सुविधानुसार सलेक्ट करें पर हम यहाँ डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करेंगे |इमेज2  में आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल एंटर करना है 1. कार्ड के  ऊपर प्रिंटेड नंबर को एंटर करें 2.एवं3. प्रिंटेड नंबर के जस्ट नीचे समाप्ति की तारीख महीना(Month) एवं साल(Year) लिखा होगा समाप्ति  का महीना एवं साल सलेक्ट करेंजैसा की कार्ड में दिया गया है  4.अब कार्ड के पीचे देखें 6 अंकों का कोड  होगा उसमें से अंतिम 3 अंक यहाँ एंटर करें इसी को CVV कोड कहते हैं 5.यदि आपके पास प्रोमो कोड है तो एंटर करें अन्यथा इस छोड़ दें 6.यदि आप भविष्य के लिए कार्ड की डिटेल   सेव रखना चाहते हैं तो सही के निशान पर क्लिक करें अन्यथा इसे भी छोड़ दें | अब PAY NOW बटन पे क्लिक करें |


स्टेप3 :-

इमेज1  एरो द्वारा दर्शाई गयी रेडिओ बटन में क्लिक करें इसके बाद Submit बटन में क्लिक करें यह आपके बैंक  में रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर में OTP (एक तरह का कोड) भेजेगा  इसलिए जिस कार्ड का प्रयोग आप पेमेंट के लिए कर रहे हैं संबंधित बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपनें पास रखें |

इमेज2  OTP (एक तरह का कोड)  जो आपके रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर में भेजा गया है उसे रेड बॉक्स में एंटर करें यदि आपको OTP प्राप्त कारणें में कोई परेशानी हो रही हो या आपनें अपने मोबाइल मे कुछ समय के अंदर OTP प्राप्त ना किया हो तो Re-Generate बटन में क्लिक करके दोबारा OTP प्राप्त कर सकते हैं |इसके बाद Submit बटन में क्लिक करें


स्टेप 4 :-

इमेज1 जैसे ही आप OTP कोड एंटर करके submit बटन में क्लिक करते हैं पेमेंट ट्रांसफर की प्रोसेस होने लगती है ध्यान रहे प्रोसेस के समय आप मोबाइल मे छेड़खानी या कोई दूसरे काम ना करें |

इमेज2 जैसे ही पैसे आपके वॉलेट में  ट्रांसफर हो जाते है आपके पास एक Successful! का मैसज आता है जैसा की इमेज2 में दिखाया गया है अब 200 रुपये ट्रांसफर होने के बाद वॉलेट 242 रुपये हो गया  जो की पहले केवल 42 रुपये था

 

 


2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here