आधार कार्ड में हुई ग़लती को घर बैठे सुधारें जानिए कैसे ?

80
13209

Aadhaar card me hui galti ko ghar baithe sudharen:-

आधार कार्ड मे ग़लतियाँ होना आम बात है पर क्या आप जानते हैं ग़लती नाम में हो या आपके पिता के नाम में जन्म दिनांक मे हो या आपके पते में किसी भी प्रकार की आधार कार्ड मे हुई ग़लती को घर बैठे इंटरनेट द्वारा सुधरा जा सकता है यहाँ हम आपको आधार कार्ड में हुई ग़लती को सुधारनें की  प्रक्रिया (प्रोसेस) क्या है इसकी जानकारी देंगें | इसको पढ़ने के बाद आप निश्चित रूप आधार कार्ड में हुई ग़लती को सुधार पाएँगे |

निर्देश :- आपको बता दें आपका रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना आवश्यक है अन्यथा आप आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पाएँगे


सबसे पहले आपको आधार कार्ड के वेब पोर्टल मे जाना है | http://uidai.gov.in/इस लिंक मे  क्लिक करके भी आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं या तो आप गूगल में UIDAI सर्च करें एवं पहली लिंक में जाएँ आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा|

update your aadhar kard

अब आप लाल तीर द्वारा दर्शाए गये लिंक अपडेट योर आधार  डाटा पर क्लिक करें|


जैसे ही आप ऊपर दिए निर्देश को फॉलो करते हैं आपको इस प्रकार एक वेब पेज ओपन होता है |अब आपको अपडेट आधार डाटा में क्लिक करना है जैसा की इमेज मे दिखाया गया है

update aadhar data


इस प्रकार नये वेब पेज में आप जाते हैं अपडेट करने के लिए इमेज के अनुसार दी हुई लिंक में क्लिक करें |

submit updation


स्टेप1 :-  

  1. अपना  आधार नंबर एंटर करें |
  2. ऊपर दिखाए गये इमेज (captcha) कोड को यहाँ एंटर करें|
  3. सेंड ओटीपी  बटन  में क्लिक करें |

login aadhar


स्टेप2 :-  ओटीपी कोड एंटर करें

update aadhar


स्टेप3 :-  

जैसे ही आप ओटीपी कोड एंटर कर लॉगिन करते हैं तो फील्ड सलेक्ट करने का विकल्प आता है की किस फील्ड में आपको अपडेट  करना है |जिस भी फील्ड में आपके आधार कार्ड में ग़लती हो उसे सुधारने के लिए संबंधित फील्ड को सलेक्ट करें |

जैसे की यहाँ पर हमनें अड्रेस (Address) सलेक्ट  किया है फील्ड सलेक्ट करने के बाद  सबमिट  बटन में क्लिक करें

field_salection


स्टेप4 :-

अड्रेस फील्ड में सुधार करें उसके बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट बटन में क्लिक करें

currect_data


स्टेप5 :-

जो भी संबंधित सुधार आपने किया है इस प्रकार कन्फर्मेशन पेज मे दिखाई देगा यदि फिर भी कोई ग़लती आपसे हो गयी है तो आप 2 नंबर की बटन मे जाकर ग़लती को सुधार सकते हैं यदि सब ठीक है तो 1 नंबर के चेक बॉक्स मे क्लिक करने के बाद 3 नंबर की बटन दबाएँ

confirm_data


स्टेप6 :-

  1. सुधार से संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है जैसे अड्रेस के लिए वोटर आइडी क्योंकि हमारे वोटर आइडी में अड्रेस सही है |
  2. वोटर आइडी की स्कैन कॉपी अपलोड करें | सबमिट बटन में क्लिक करें|

salect_doc.


स्टेप7 :-

सबमिट करते ही इस प्रकार कन्फर्मेशन बॉक्स ओपन होता है जिसमें आपसे के द्वारा कन्फर्म किया जाता है की जो भी डॉक्युमेंट्स आपने अपलोड किया है वो सही है यदि सही है तो एस(YES) में क्लिक करें अन्यथा नो(NO) में क्लिक करें |

confirm_submition


स्टेप8:-

1 या 2 में किसी एक सर्विस प्रोवाइडर सलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करें

provider


स्टेप9 :-

जैसे ही आप सबमिट करते हैं अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आपके मोबाइल मे मैसज द्वारा  भेज दिया जाता है और इस प्रकार का एक पेज ओपन होता है आप यहाँ से अपनी रिक्वेस्ट कॉपी प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं रिक्वेस्ट

filedownload


यदि आपको इस प्रोसेस में किसी  भी प्रकार की असुविधा होती है तो आप नीचे कॉमेंट कर सकते हैं 

80 COMMENTS

  1. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना हो तो कोई उपाय

  2. Mera numbr up ka hai aur mai tmilnadu me hun mere paas aadhar to hai lakin usme glti hai mujhe yaad nhi ki maine kon sa numbr diya tha to ab mai apna aadhar card yhan se kaise shi krun ya kraon.
    Plz help me

  3. मेरा डेट ऑफ़ बिर्थ बदलना है तो कैसे बदले और मोबाइल न.भी चढ़ा नही है

  4. Mera name change karne ke liye kya karna hoga ..sir aisa tarika bataaye taki mai apne mobi. Se kar saku pzzz koi achchhi site. Bataao plzzz

  5. Sara mujhe Aadhar card ka adres chenge karna hai lekin ghar ka pear aour light bil sab meri bivi k name se hai koi bhi adares puruf mere name se nahi hai sirf meri bivi k Aadhar card me pichhe WO/- mera name hai to kya mera adres change hosakta hai

  6. Sir Mere Bhai Ka Adhaar Card Bnwaya Tha To Jo Slip Mili Thi Usme Bhai Ka Phone No. Glt Hai Or Adhaar Card Niklwana Hai Bhai Jail Me Hai Or Court Me Mang Rahe Hai Bail Krwani Hai Bhai Ki Wo Nikal Ni Rha OTP Glt No. Pe Jara Hai Or Wo No. B Bnd Hai To Kya Mai Center Me Jakar Change Kar Sakta Hu Ya Bhai K Jane Se Hi Karege Or Bhai Jb Tk Adhaar Card Submit Nahi Hoga Unki Bail Nahi Hogi Kuki Unka Adhaar Card Nikal Nahi Rha Or Unka Birth Certificate K Alawa Or Koi ID Proof Nahi Hai Plzzzzz Help Kro Ap Meri

  7. आधार अपडेट पोर्टल पे कि लोकल भाषा हिंदी बदल नही सकती क्या उसके अलावा दुसरी भाषा चेंज नही हो सकती ?

  8. Sir mai aadhar card me name correction karna chahta hu par update option me sirf address ka option aa rha hai.

  9. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ तो क्या करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हो तो क्या करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here