Reliance Jio के बारे में वो 5 बातें जो आप नहीं जानते

0
1633
reliance jio

1 सितम्बर 2016 की सुबह हुई रिलायंस की वार्षिक बैठक (Annual General Meeting) में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  (Chairman and Managing Director of Reliance) मुकेश अंबानी  ने आधिकारिक तौर पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के शुभारंभ की घोषणा कर दी | इसका मतलब है की अब कम कीमत पर लोगों को प्रीमियम डेटा सेवा ( premium data service) मिल सकेगी | दूसरी कंपनियों द्वारा उनके ग्राहकों को खुश करने के लिए दिए जाने वाले सारे इंटरनेट प्रस्तावों (internet Plans) का रिकॉर्ड टूटने वाला है|

reliance_jio_mukesh_ambani_jio

आइये रिलायंस जियो (Reliance Jio) के अज्ञात तथ्यों पर एक नजर डालते हैं : –

  • Reliance Jio डिजिटल उद्यमियों (Digital Entrepreneurs) के साथ भागीदारी करना चाहता है :-

                        Reliance Jio युवा कंपनियों और उद्यमियों (young companies and entrepreneurs) द्वारा तैयार किये गए मंच का लाभ लेना चाहता है | इससे न केवल उनके विकास को गति मिलेगी, बल्कि उन्हें रणनीतिक साझेदारी बनाने का अवसर मिलेगा |

  •  Reliance Jio को पहले IBSL बुलाया जाता था :-

    जून 2010 में आयोजित  4G की नीलामी में Reliance Industries (RIL) ने  इंफोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड / Infotel Broadband Services Limited (IBSL) की  96 % हिस्सेदारी खरीद ली | हालांकि वे गैर-सूचीबद्ध थे पर वे ही भारत के सभी 22 जोनों में ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम (Broadband Spectrum) हासिल करने वाली पहली कंपनी थी जिसका मूल्य INR 4,800 cr से अधिक था | IBLS ने Reliance के दूरसंचार सहायक (Telecom Subsidiary) के रूप में कार्य करना शुरू किया, और बाद में जनवरी 2013 में उसे रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) नाम दिया गया |

RIL

  • Jio को पहले 2015 में शुरू करने की योजना थी :-

Reliance Industries (RIL) ने पहले 2015 के अंत में Jio सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई |लेकिन केवल एक Beta लॉन्चिंग की गयी जो 27 दिसंबर 2015 को नवी मुंबई में शाहरुख खान द्वारा की गई थी | परीक्षण (Testing) प्रयोजनों के तहत जियो के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सेवाएं शुरू की गई थी | और अब कई सुधारों और परिवर्तन के साथ इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है |

reliancejio_launch_2

  • युवा से , युवा के लिए :-

अपने 60,000 युवा Onboard कर्मचारियों के साथ, जियो ने देश का सबसे अच्छा Data Service Plan बनाया है जिसने युवाओं की सोच की दिशा में कार्य किया है | Jio में कर्मचारियों की औसत आयु 30 वर्ष है |

  • LTE सक्षम smartphones : –

हम सभी जानते हैं कि Reliance Industries (RIL) LTE (Long Term Evolution)  प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है , लेकिन सभी फोन इसे समर्थन करने में सक्षम नहीं हैं | जून 2015 में Jio सेवाओं के बेहतर उपयोग के लिए Voice Over LTE (VoLTE) सुविधा के साथ 4G सक्षम हैंडसेट की आपूर्ति के लिए RIL ने Intex के साथ हाथ मिलाया | जनवरी 2016 में RIL ने lyf smartphones श्रृंखला के ब्रांड नाम के तहत खुद का स्मार्टफोन (smartphone) लांच किया | अब तक हमने Water 1, Water 2, Earth 1 और Flame 1 मॉडल देखे है | हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं की Jio कैसे इस देश की सभी data की समस्याओं को हल कर पाता है | हमें पता है आप सभी की इस उत्पाद से बहुत सी उम्मीदें हैं |

Jio-android-apps-apk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here