Online बिकने वाले 5 सबसे लाभदायक Digital Products

0
3675
Most Profitable Digital Products To Sell Through online

Digital Product क्या है  :-

आज हर कोई डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) की बात करता है | यहाँ तक की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भारत को डिजिटल भारत (Digital India) बनाना चाहते हैं और इसके लिए लगातार योजनाएं बना रहे हैं | पर ये डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) हैं क्या ? चलिए आज मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ |

दरअसल, डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) वे प्रोडक्ट हैं जो एक कंप्यूटर पर ही मौजूद होते हैं, लेकिन उन्हें बेच कर असली पैसे (Real Money) कमाए जाते हैं | जैसे – eBooks , Training Course, Software और भी बहुत कुछ |

Conceptual image about how a laptop computer with internet open a virtual door to worldwide information sharing.

 

डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको किसी भी निर्माण (Manufacturing) या वितरण (Distribution) लागत का भुगतान करने की जरूरत नहीं है | एक बार प्रोडक्ट (Product) बनने के बाद कुछ भी बेचने पर आपको लाभ ही होगा | यही कारण है कि कई लोग अपने खुद के डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) बना रहे हैं | उदाहरण के लिए एक विषय पर एक eBook लिखना और फिर उसे बेचना |

मेरी तरह आप में से कुछ लोग भी ऐसा सोचते होंगे कि सिर्फ एक बटन दबाएं और एक Food Replicator तुरन्त वो सब बना दे जो कुछ भी हम चाहते हैं | न दुकान जाकर सामग्री लाने कि झकझक न भोजन बनाने कि recipe कहीं से पढ़ने कि जरुरत न ही हाथों को गन्दा करने कि जरुरत | बस बटन दबाया और खाना हाजिर | डिजिटल डाउनलोड (Digital Download) भी लगभग ” Food replicator ” की तरह ही हैं | आपने भुगतान किया, डाउनलोड करने के लिए एक बटन दबाया, और तुरंत जो आप चाहते हैं प्राप्त कर लेते हैं |

mydigitalsales

Digital Product कि जरूरत क्यों पड़ी :-

आज बस एक बटन के क्लिक के साथ हम किताबें (Books), संगीत (Music) , lessons , ट्यूटोरियल (Tutorial), ग्राफिक्स (Graphics) , फोटोग्राफी (Photography), ब्लॉग्स (Blogs), Themes के द्वारा कोई भी जानकारी आसानी से हमारे पास उपलब्ध हो सकती हैं | लोग उद्यमशीलता (Entrepreneurship) की भावना बहुत तेजी से बढ़ रही हैं |

Software concept: cloud of program icons isolated on white background

Einstein ने कहा था कि ” हर कोई प्रतिभाशाली है लेकिन अगर आप एक मछली को पेड़ में चढ़ने क्षमता के आधार पर माप रहे हैं तो यह आप की बेवकूफी है क्योंकि वह सारा जीवन उस पेड़ पर नही चढ़ पायेगी |

हर व्यक्ति 9-5 की नौकरी के लिए अनुकूल नहीं है |कई अपनी विशेषज्ञता को ऑनलाइन बेचना और बढ़ाना चाहते हैं | फिर यह विशेषज्ञता या तो eBook लिखना हो या Guitar सिखाना |पर कई लोगों की समस्या हैं कि वो नहीं जानते कि उनका Product लाभदायक होगा या नहीं |हम इसमें आपकी मदद करेंगे |

5 Most Profitable Digital Product :-

यहाँ वे 5 सबसे लाभदायक डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) हैं जिन्हें आप अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर (eCommerce Store) पर बेच सकते हैं |

1 eBooks :-  सबसे लोकप्रिय डिजिटल डाउनलोड eBook है | Kindle और Kobo जैसे उपकरणों के आ जाने
से  eBooks की लोकप्रियता आसमान छू रही है | eBooks के इस नए युग की वजह से, self published लेखक भी उस पहचान को प्राप्त कर रहे हैं जिसके वे हकदार हैं | अपने खुद के स्टोर के साथ, आप अपना पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और लेखक, अगर इस मार्ग पर  चलते रहे तो उन्हें अपने लिए एक प्रकाशक ढूंढने में परेशानी नहीं होगी |

actualdownloads123

कई लोग एक ही लेखक द्वारा प्रकाशित एक ही तरह की किताबें देखकर थक जाते हैं और वे कुछ नए किस्म की किताबें तलाश करते हैं ऐसे लोगो के लिए स्व – प्रकाशित (self published) पुस्तकें बहुत प्रभावी रहेंगी |

2 Photography :- लगभग 70 लाख photos, vectors, और illustrations वर्तमान में Shutterstock पर बेचीं जा रही हैं | यह भी उल्लेखनीय हैं कि 150 से अधिक देशों में 7,50,000 से अधिक इसके सक्रिय सदस्य हैं | वर्ष 2011 में Shutterstock images के 58 लाख download थे, जिससे उसका revenue $120.3 million था | Shutterstock जैसी कई कंपनियां हैं जैसे Photocrati, SmugMug, Zenfolio, DigiLabs, Shutterfly, Zazzle, iStock.

highlands-photography-guy-photographer-mountains-elevation-landscape-the-camera-the-sky

एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है  | कई बार फोटोग्राफर (Photographer) उनकी तस्वीर के जरिये एक सम्मोहक कहानी कह देता हैं जैसे एक व्यापारी एक उत्पाद को बेचता है | आपकी फोटो का विवरण ही आपको वास्तव में इसे किसी को बेचने का एक मौका देती है | पर ये Third party आपके लाभ में कटौती करते हैं | अपने खुद के स्टोर के साथ, आप अपना पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों के पहचान को सुनिश्चित कर सकते हैं जिसके वे हकदार हैं |

3 Music :- iTunes जैसा कि हम सभी जानते हैं, एक बड़े पैमाने पर है | जिसका प्रतिवर्ष का Revenue करोडों dollars होता है | Taylor Swift जैसी Singers ने अपने गानों को ऑनलाइन बेचकर करोडों रुपये कमाए |

क्या आप जानते है कि iTunes आपके संगीत की बिक्री का 30% लेता है ? अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर के साथ, आप अपने पैसे का हर एक प्रतिशत हर बार प्राप्त करेंगे जब भी कोई आपके संगीत को डाउनलोड करेगा |

4. Videos and Courses :- इंसान सुनने या पढ़ने से ज्यादा देख कर चीजों को ज्यादा अच्छे से समझ पाता है इसी वजह से आज के समय में सब कुछ इतनी आसानी से उपलब्ध है और मुफ्त होने के बावजूद वीडियो और ऑनलाइन पाठ्यक्रम आज भी उतने ही प्रचलित हैं |

macbook-air-analytics-dashboard

वीडियो और ऑनलाइन पाठ्यक्रम के Udemy जैसे Marketplace बेहद लोकप्रिय हो गए हैं | Udemy ने खुद साझा किया है की अब वे 8000 से अधिक Course 800,000 छात्रों को सिखा रहे है | किन्तु समस्या यह है, की Udemy और अन्य इसी तरह की वेबसाइटें आप की बिक्री का 50% स्वयं लेती है | इसके अलावा वे अपने Business को बढ़ाने और अपने Customers को सम्मोहित करने के लिए  Regular Discount देते रहते हैं जिससे आपकी आय में कमी आती है | अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर के साथ, आप अपनी कहानी बताने के लिए और वास्तव में अपने क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में खुद को स्थिति सुधारने के लिए स्वतंत्र होंगे |

5. Web Elements : – यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer) हैं, तो भाग्य आप के साथ हैं | आज के समय में लोग Themes, patterns, brushes, wallpapers, logos और Web से संबंधित कई चीजों में बहुत अधिक भुगतान कर रहे हैं |

Themes बेहद लोकप्रिय हैं | Theme Forest की कुछ Themes जिनकी कीमत 20-50 डॉलर के बीच होती है हजारों बार डाउनलोड किया जा रहा है | वहाँ 1000 से अधिक अकेले  WordPress themes हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here