12 एप्स जो आपके जीने का ढंग बदल देंगे कैसे ? जानिए अभी

9
2790
यह इमेज से ली गयी है

Top 12 Apps who change your life:-

आपका स्मार्ट फोन बहुत स्मार्ट ही   है बस ज़रूरत है की आप उसे स्मार्ट तरीके से उपयोग करें बस फिर क्या आपके बहुत सारे कम आसान हो जाएँगे |हम आपको बता दें 2015 की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार हर सेकेंड एक या एक से अधिक स्मार्टफोन एक्टिवेट होता है  यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो हो सकता है आपके पास भी स्मार्ट फोन हो पर क्या आप जानते हैं पर क्या आप अपने स्मार्ट फोन का उपयोग सिर्फ़ कॉल करने,गानें सुनने,वीडियो देखने या गेम खेलने में करते हैं  यदि हाँ तो फिर स्मार्ट फोन की क्या ज़रूरत ? नॉर्मल फोन का भी उपयोग कर सकते हैं फिर भी यदि आप स्मार्ट फोन का उपयोग कर ही रहे हैं  एवं सही मायने में आप अपने फोन को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो इन एप्स का उपयोग करें यकीन मानिए आप बहुत सारे काम घर बैठे स्मार्ट तरीकों से आसान कर पाएँगे |


1. ईमेल (email) :-

email_logoआप अपनी ईमेल आइडी बनाएँ और आप ईमेल आइडी को लिंक करें हर एक ऐसी चीज़ से जहाँ ईमेल की जानकारी माँगी जाती हो चाहे वह आपका बैंक अकाउंट हो या आधार कार्ड हो शॉपिंग कार्ट हो  या पाईं  कार्ड हो,ऑनलाइन ट्रांसक्शन  करना हो या जॉब के लिए फॉर्म भरना हो |समय समय पर आपको संबंधित सर्विसों  के बारे में ज़रूरी जानकारी भी मिलती रहेगी और आपको हर चीज़ की पावती (Acknowledgement) आपके मेल में प्राप्त हो जाएगी जब भी आप किसी ऐसी सर्विस का उपयोग करेंगे जहाँ आपने ईमेल आइडी दी है |लगभग सभी स्मार्ट फोन में ईमेल एप पहले से होता है आपको बस सेटिंग्स में जाकर ईमेल अकाउंट सेटअपकरना है फिर क्या जैसे ही कोई ईमेल आपको प्राप्त होता है उसकी नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगी  |ईमेल अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|


2. इंटरनेट या ऑनलाइन बैंकिंग (e-banking) :-

ebankingenterhindiबेशक आपके पास कई बैंक अकाउंट होंगे आप एटीएम का उपयोग करते होंगे इंटरनेट बैंकिंग का भी उपयोग करते होंगे यदि नही करते हैं तो किसी भी एक बैंक अकाउंट में इंटरनेट बॅंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करिए ये कम आप ऑनलाइन या अपनी होम ब्रांच से कर सकते हैं |बस फिर क्या आपको बहुत  सी बैंक की झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी  |किसी को पैसे भेजने हों,ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो,फीस भरनी हो या रिचार्ज करना हो ऐसे बहुत सारे काम आप  अपने स्मार्ट फोन से कर सकते हैं वो भी घर बैठे  इससे आपके समय और पैसों दोनो की बचत होगी |आप संबंधित बैंक के एप का भी उपयोग का सकते हैं एप को डाउनलोड करने के लिए आप संबंधित बैंक की आधिकारिक (Official)वेबसाइट पे जाएँ या एप स्टोर में आधिकारिक(Official) एप को सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं|Internet Banking से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें


3. मोबाइल वॉलेट  (M-Wallet):-

यह इमेज http://www.paymentscardsandmobile.com/ से ली गयी है

“मोबाइल वॉलेट मार्केट” नाम  की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक मोबाइल वॉलेट मार्केट 5250 बिलियन डालर का हो जाएगा |इस  समय डिजिटल मार्केट में वॉलेट -वॉर(जंग) चल रहा है एक दूसरे से आगे बढ़नें की होड़ में यूज़र को डिसकाउंट, कैशबैक  जैसे लुभावने ऑफर वॉलेट दे रही हैं तो क्यों पीछे है डिसकाउंट,कैशबैक जैसे ऑफर का फायदा उठाइए ये तो रही फायदे वाली बात दूसरी बात मोबाइल वॉलेट से रिचार्ज करना अपेक्षाकृत सरल होता है इनमें एक बार ज़रूरत के हिसाब से पैसा एड कर लेने के बाद बार-2 आपको इंटरनेट बैंकिंग,डेबिड कार्ड या क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ती है |यकीन मानिए वॉलेट को यूज़ करने से आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा आपने कभी सोचा भी नही होगा कि ऑनलाइन पेमेंट करना इतना आसान हो जाएगा किसी भी प्रकार के  बिल का पेमेंट करना हो एम-वॉलेट द्वारा कुछ ही सेकंडों में किया जा सकता है |फ्रीचार्ज  (freecharge)गूगल वॉलेट(Google Wallet) , पेटीएम(Paytm)मोबिक्विक (Mobikwik),ऑक्सीजन (oxygen wallet) और भी कई तरह के एम-वॉलेट मार्केट में मौजूद हैं जिन्हे आप अपनी सुविधानुसार एपस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |


4. ट्रैवलिंग एप्स :-

irctc-connect-android-appenterhindi हर कोई ट्रैवलिंग करता है आप भी करते होंगे और आप से जुड़े हुए लोग भी करते होंगे अक्सर ऐसा होता है जब हमें कोई टिकट बुक करने  के लिए कह  देता है और हम परेशान से हो जाते हैं और आप चाह कर भी मना नहीं कर पाते हैं| आपको ना भी न कहना पड़े और आपको परेशानी भी ना हो इसके लिए आपको थोड़ा स्मार्ट बनने को ज़रूरत है बस |आइआरसीटीसी कनेक्ट (IRCTC Connect)रेड बस डॉट  इन (redbus.in), यात्रा डॉट कॉम(yatra.com) , ओला कैब्स (OLA Cabs) इन एप्स को आप एपस्टोर में सर्च कर अपने स्मार्ट फोन में रख सकते हैं फिर चाहे प्लेन हो ट्रेन हो बस हो या टैक्सी किसी भी प्रकार की सीट बुकिंग आप यूँही कर सकते हैं अपनें स्मार्ट फोन को थोड़ा स्मार्ट बनाइए और बिना किसी परेशानी के स्मार्ट ट्रैवलिंग का आनंद लीजिए |


5. ट्विटर  (twitter ) 

twitter-logo-enterhindi1. पंकज जैन यशवंतपुर से बीकानेर के लिए ट्रेन में अपनें विकलांग पिता जी के साथ  सफ़र कर रहे थे वो रातभर इस कस्मकश में डूबे हुए थे की कैसे सुबह-2 अपनें पिता को ट्रेन से उतार पाएँगे कैसे स्टेशन के बाहर ले जाएँगे   उन्होने ट्विटर मे  रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया और अपनें पिता के लिए  व्हीलचेयर की मदद माँगी बस फिर क्या था उनके पहुँचने से पहले ही सारी व्यवस्थाएँ हो चुकी थी और ट्रेन भी उनके लिए 10 मिनट तक रुकी रही |

2.नम्रता महाजन (@namratamahajan1)नाम की  एक लड़की नें जो की  ट्रेन 18030 महाराष्ट्र में सफ़र कर रही थी नम्रता नें रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु के  ट्विटर हॅंडल में ट्वीट किया प्लीज़ प्लीज़ मेरी हेल्प करिए एक लड़का  मुझे परेशान कर रहा है और बहुत डरी हुई हूँ लगभग 40 मिनट के अंदर भूसावल पहुँचते ही RPF जवान लड़की के पास पहुँच जाते हैं और उस लड़के को दूसरे कोच में शिफ्ट कर देते हैं और इसके लिए लड़की शुक्रिया अदा करती है  और वो उसे ज़रूरी जानकारी से अवगत कराते  हैं की ऐसी स्थिति में नॅशनल सेक्यूरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 को डायल करें|

3. कैसे ट्विटर  #ChennaiRainsHelp , #ChennaiRains,  #Chennai, #TamilNaduRain  के माध्यम से  लोगों नें बाढ़ पीड़ितों की  मदद की

ये तीन स्टोरी कोई फेक स्टोरी नही है बल्कि रियल स्टोरी हैं क्या पंकज नें नम्रता नें या चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों ने कभी सोचा होगा की मात्र एक ट्वीट से ऐसी मदद मिल जाएगी नहीं! ये एक सपनें के सच होनें जैसा है यही तो है प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया |तो आप भी ट्विटर एप इनस्टॉल कर सकते हैं क्या पता  कब ज़रूरत पड़ जाए |ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai)? कैसे करें ट्विटर का उपयोग ?


6. सोशल एप (Social app)
whatsapp enterhindiजैसे व्हाट्सएप दुनिया भर में लगभग 160 करोड़ बेस यूज़र के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एप है अपनें परिवार जनों मित्रजनों से जुड़े रहने का बहुत ही शशक्त माध्यम है फ्री मैसेजिंग,कॉलिंग,फोटोस भेजना,वीडियो भेजना व्हाट्सएप के महत्वपूर्ण फीचर्स हैं |आप अपने कम्प्यूटर में व्हाट्सएप चलाएँ, कैसे ?


7. ट्रू कॉलर (Truecaller) :-

truecaller-app-enterhindi ट्रूकॉलर 100% सही जानकारी दे ऐसा तो नही कहा जा सकता है पर अननोन कॉलर को पहचानने अब तक का सब से अच्छा  माध्यम है इसके पास 200 करोड़ फोन नंबर का डाटाबेस है यदि आप अक्सर अननोन कॉलर से परेशान रहते हैं तो बेशक इसे इनस्टॉल कीजिए |


8. डाटा शेयरिंग एप (Data Sharing Apps )

dataenterhindiब्लूटूथ से डाटा  ट्रांसफर करना ! बोरिंग काम है अब ये पुराने जमाने का हो चुका है |अब मोबाइल से डाटा ट्रांसफर करना बहुत  ही आसान हो गया है वो भी बेहतरीन स्पीड से और बस कोई भी डाटा शेयरिंग एप अपने स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करें फिर जो मर्ज़ी चाहे भेजें वो भी नये एक्सपीरियन्स के साथ | Xender, WeTransfer, Superbeem, Shareit में से किसी भी एप को स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं

 


9. ऑफिस एप (Office App) :-

office appEnterhindi

कई बार ऐसा होता है कि ज़रूरी फाइल   मोबाइल में होती है और हम चाह कर भी उसे ओपन नही कर पाते स्मार्ट  फोन अनसपोर्टेड फाइल नाम का एरर मैसज दे देता है और फिर हमें उस फाइल को ओपन करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ता है इससे बचने के लिए आप इनमे से किसी भी एप का प्रयोग अपनें  स्मार्ट फोन में कर सकते हैं KingSoft Office ,Microsoft Office, WPS Office,Polaris Office इनमें किसी भी प्रकार के ऑफिस डॉक्युमेंट ओपन किए जा सकते हैं |इनके  फ्री एवं पेड वर्जन एप स्टोर में उपलब्ध हैं आप अपनें  सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं|


10. न्यूज़ एप (News App) :-

newsenterhindiयदि आप ऊपर दिए हुए एप्स का उपयोग कर रहे हैं तो तो ज़रूरी  है की आपके पास न्यूज़ एप भी होना चाहिए आख़िर आप स्मार्ट जो हैं इसके लिए आपका अपडेट होना ज़रूरी है की आख़िर दुनिया भर में चल क्या रहा है आप अपनी सुविधानुसार कोई भी न्यूज़ एप एपस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहे उसे पढ़ सकते हैं


11. शॉपिंग एप (Shopping App)

shoppingEnterhindi

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लेना हो किचन या  होम एप्लायंसेज लेना या किराना ही क्यों ना लेना हो लोग शॉपिंग कार्ट का यूज़ करने लगे हैं और घर बैठ शॉपिंग का मज़ा लीजिए


12. एप लॉकर (App Locker) :-

lockerEnterhindiजब आप  स्मार्टफोन में स्मार्ट एप्स का उपयोग कर रहे हैं तो ज़रूरी है की स्मार्टफोन  की सुरक्षा का ख़याल भी रखा जाए ख़ासकर जब आप मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग अपने स्मार्ट फोन से कर रहे हो तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है |कोई कितना भी स्मार्ट क्यों ना हो सुरक्षा के बिना स्मार्ट होने का कोई भी मतलब नही रह जाता है |


जब तक हम डिजिटल नही अपनाएँगे डिजिटल इंडिया का सपना साकार कैसे हो सकता है जब तक हम स्मार्ट नहीं बनते स्मार्ट विलेज, स्मार्ट सिटी कैसे बन सकती है आख़िर हर बदलाव की शुरुआत हमसे ही तो होती है इन 12 एप्स को अपने स्मार्टफोन मे में रखिए और उपयोग करना स्टार्ट कीजिए ये आपके लाइफ का एक्सपीरियन्स बदल के रख देंगे यकीन मानिए |एक नये अनुभव के साथ लाइफ को जिएं यदि सच में एक भी बदलाव आप महसूस करते हैं तो अपनें अनुभव को साझा ज़रूर करें

9 COMMENTS

  1. maine aapki site dekhi hai.. atyant mahtvapurn information se bharpoor website hai aapki. Mai aasha karta hu ki aapki gyanvardhak site se logo ko prachand labh hoga.

    • dhanpat ji aap in apps ke websie version ka use lapop se kar sake hai par yadi aap lapp se app ke madhyam se inhe use karna chahte hain to aapko bluestack software install karna hoga iske bad aap laptop men kisi bhi app ko chala sakte hain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here