ईमेल कैसे भेजें हिन्दी में जानिए |Email Kaise Send Karen

4
12358

Email Kaise Send Karen: ईमेल क्या है इसके बारे में बेसिक जानकारी एवं जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएँ पोस्ट के माध्यम से हमने e-mail के बारे में चर्चा  की थी आज हम आपको e-mail भेजने की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे| की कैसे e-mail भेजना है और e-mail भेजते समय किन-2 बातों को  ध्यान में रखना है |e-mail भेजना बिल्कुल चिट्ठी(Letter)भेजने जैसा है|इससे तो भलीभाँति वाकिफ़ होंगे कभी ना कभी आपने या आपके किसी अपने ने भी चिट्ठी भेजी होगी या प्राप्त की होगी |जैसे कोई लेटर  (चिट्ठी) या स्पीडपोस्ट भेजते समय  हमें पाने  एवं भेजने वाले का पता लिखते हैं ठीक वैसे ईमेल में भी होता है |

Email Kaise Send Karen

STEP 1:- लॉगिन करें (Sign in) यह जी-मेल लॉगिन पेज से ली गयी है |यहाँ हम आपको  जी-मेल के माध्यम से e-mail भेजने की जानकारी देंगे |ईमेल भेजने से पहले आप अपने e-mail सर्वर में लॉगिन करें ईमेल सर्वर से मतलब आपके ईमेल सर्विस प्रवाइडर से है या की जिसमें आपका e-mail अकाउंट है |लॉगिन करने के लिए आप अपना ईमेल एवं पासवर्ड एंटर करें |एंटर करने की बाद साइन इन (Sign in) बटन में  क्लिक करें |

STEP 2 :-  कंपोज़  करें (compose) लॉगिन करने के बाद कम्पोस्ट बटन पर क्लिक करें | जैसे ही आप जी-मेल लॉगिन करते हैं आपको बाएँ तरफ कंपोज़ बटन दिखाई देती है  ईमेल भेजने के लिए कंपोज़ बटन में क्लिक करें |सर्विस प्रोवाइडर के हिसाब से Compose mail या +New या Create New Mail  या Send Email जैसे ईमेल भेजने के विकल्प हो सकते हैं अतः भ्रमित ना हों |

compose_enterhindi

STEP 3 :- क्रिएट  करें (Create) :

1. To :- जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल अड्रेस लिखें |
2. Subject :- किस बारे में ईमेल भेजा जा रहा है उसका विषय लिखें जैसे आप अपनी फोटो भेजना चाहते हैं तो आप MY PHOTOS या जो भी संबंधित विषय हो लिख सकते हैं|
3.Message :- ईमेल प्राप्तकर्ता को जो भी मैसज लिखना चाहें यहाँ लिख सकते हैं  |
4.Attach :- यदि आप कोई फोटो ,ऑडियो, वीडियो, फाइल,डॉक्युमेंट्स  आदि भेजना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें एवं संबंधित फाइल अटैच करें | ईमेल में फाइल कैसे अटैच करें?

STEP 3: 5.Send :-  अब जब आपनें संबंधित जानकारी या फाइल जो भी भेजना चाहते हैं ईमेल में फीड कर दिया है तो अब आप Send बटन में क्लिक करें |आपके द्वारा भेजा गया ईमेल प्राप्तकर्ता को मिल जाएगा |Sent Mail में भेजे गये ईमेल की जानकारी ले सकते हैं  |

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here